माैके से 2 लाख 11500 रुपए की सट्टा-पट्टी और 35 हजार रुपए नकद बरामद किया। प्रयुक्त एलईडी टीवी और 2 माेबाइल जब्त

(रिपोर्टर पुष्पेन्द्र श्रीवास वायरलेस न्यूज़ कोरबा )। शहर के लक्ष्मणबन तालाब में घर काे कंट्राेल रूम बनाकर एलईडी टीवी पर लाइव आईपीएल मैच चलाकर सट्टा खिलवा रहे दाे युवकाें काे काेतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। माैके से 2 लाख 11500 रुपए की सट्टा-पट्टी और 35 हजार रुपए नकद बरामद किया। प्रयुक्त एलईडी टीवी और 2 माेबाइल जब्त किया गया।

सिटी काेतवाली टीआई सनत साेनवानी ने बताया कि अवैध काराेबार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। दरअसल शहर के संजय नगर में आईपीएल मैच में सट्टा चलने की सूचना मिली थी। इसकी तस्दीक कराने पर लक्ष्मणबन तालाब निवासी निखिल सिंह द्वारा घर में संजय नगर निवासी सुमीत लानवानी के साथ सट्टा खेलवाने की पुष्टि हुई। इसके आधार पर गुरुवार रात कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने निखिल सिंह के घर पर छापा मारा, जहां कमरे में एलईडी टीवी में आईपीएल मैच देखकर माेबाइल पर बातचीत करते हुए सट्टा खेलवाते निखिल और सुमीत पकड़े गए। माैके से काॅपी में लिखा गया 2 लाख 11500 रुपए की सट्टा-पट्टी और 35 हजार रुपए नकद मिले। पूछताछ करने पर उन्हाेंने क्रिकेट सट्टा खिलाना स्वीकार किया। पुलिस ने प्रयुक्त एलईडी टीवी, सेटअप बाक्स समेत 2 माेबाइल जब्त कर लिया। आराेपियाें के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गई।