॑जब बिखरे मॊतियॊ कॊ माला में पिरॊया जाता है। तॊ अनमॊल
बन जाता है। उसी प्रकार हमारी विनीता दीदी ने ज्ञान और स्नेह से
हम सब कॊ जॊडे़ रखा है।
बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़ ) पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें भारतीय सिंधु सभा की महामंत्री परम आदरणीय विनीता भावनानी दीदी के द्वारा परमात्मा के भजन द्वारा किया गया
अध्यक्ष पद पर श्रीमती राजकुमारी मेहानी, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती रेखा आहूजा, श्रीमती गरिमा शहानी , सचिव-
नीतू खुशलानी, कीर्ति सिरवानी,
कोषाध्यक्ष पद पर- भारती सचदेव, श्रीमती कविता मंगवानी सह सचिव- पूनम बजाज ,ज्योति पंजाबी, मीडिया पद पर– अन्नू आहूजा, मुस्कान बच्चानी, सांस्कृतिक सचिव — सोनी बहरानी, नीलू गिडवानी, सलाहकार — श्रीमती कविता चिमनानी, श्रीमती कंचन मलघानी, श्रीमती कविता पमनानी, श्रीमती विमला उभरानी, श्रीमती भारती पमनानी
सर्वसम्मति से टीम का गठन किया गया। आगामी प्रोग्राम का विवरण कुछ इस तरह से है—-
हर पंचायत का महिला गठन किया जाएगा। आने वाले नए साल में पिकनिक की प्लानिंग की जाएगी। कोरोना काल के लंबे अवधि के बाद सिंधु डांडिया धमाल का आयोजन13 और 14 अक्टूबर किया गया है। डांडिया धमाल में ग्रुप में सदस्यता की संख्या 10 और अधिक से अधिक 16 होनी चाहिए।
आप सभी से विनती है कोरोना
काल के नियमों का पालन करें।
स्वस्थ रहें ,मस्त रहें ,और खुश रहें।
जितना कायदा
उतना फायदा।
यह जानकारी मुस्कान बच्चानी ने दी।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*