बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ 23 अक्टूबर 2021) । शासन की विभिन्न योजनाओं में जिले के हितग्राहियों को प्रत्येक माह सुचारू रूप से राशन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। माह नंवबर 2021 के लिए भी खाद्यान्न का आबंटन प्राप्त हो गया है। दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले के 80 प्रतिशत शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न सामग्रियों का भंडारण किया जा चुका है। शेष बची उचित मूल्य दुकानों में आगामी तीन-चार दिवस के भीतर भंडारण पूर्ण करा लिया जाएगा।
प्रभारी खाद्य नियंत्रक बिलासपुर ने बताया कि राशन भंडारण के कार्य में पूरे प्रदेश में बिलासपुर जिला प्रथम स्थान पर रहा है। पूर्व के महीनोें में भी जिले में प्रत्येक मासांत के पूर्व शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शत-प्रतिशत भंडारण का कार्य पूर्ण कराया गया। आगामी महीनों में भी शासन के मंशानुरूप जिले को आबंटित खाद्यान्न का भंडारण निर्धारित समय पर करा लिया जाएगा जिससे कि हितग्राहियों को प्रति माह की 1 तारीख से खाद्यान्न, शक्कर, एवं नमक उपलब्ध हो सके।
क्रमांक 1162/अग्रवाल
–00–
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*