हीराखंड एक्सप्रेस राज्य सरकार के कारण या केन्द्र सरकार, किसके कारण बस्तर नही आ रही है?

जगदलपुर। बस्तर में हीराखंड एक्सप्रेस राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के कारण नही आ रही है, यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने आज भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रवार्ता में बताया कि राज्य सरकार के द्वारा एनओसी नही दिये जाने के कारण ही हीराखंड एक्सप्रेस बस्तर से रेल विभाग नही चला पा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब रेल विभाग ने विशाखापट्नम से किरंदूल के बीच दशकों से चल रही पैंसेजर सेवा को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने को घोषणा कर दी है और यह ट्रेन 18 दिसंबर से फिर से के के लाईन पर दौडऩे लगेगी। इस मामले पर कांग्रेस के कई नेताओं से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नही उठाने के कारण कांग्रेस की प्रतिक्रिया नही मिल सकी है। गौरतलब है कि हीराखंड एक्सप्रेस का संचालन विगत दो महीने से रेल विभाग कोरापुट से चला रहा है इसके लिए छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार या केन्द्र की मोदी सरकार कौन जिम्मेदार है यह सवाल गहराने लगा है, क्योकि अभी तक जनप्रतिनिधि बस्तर में रेल सुविधा बहाल करने के लिए रेलमंत्री को पत्र लिखते रहे है किसी ने भी राज्य सरकार को पत्र नही लिखा।