रायगढ़, (वायरलेस न्यूज़17 दिसम्बर 20 ) होम आईसोलेशन का उल्लंघन कर बाहर घूमने वाले लोगों पर अब सीधे एफआईआर दर्ज की जायेगी तथा उनका होम आईसोलेशन रद्द कर कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जायेगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहने हुये व्यक्तियों पर भी कार्यवाही की जायेगी उक्त बाते कलेक्टर श्री भीम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये शासन-प्रशासन द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में कमी भी आयी है किन्तु कई कोविड पॉजिटिव लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जो कि अस्वीकार्य है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाये।
इलाज के लिये पहुंचे कोरोना लक्षण युक्त मरीजों की सबसे पहले करवाये टेस्टिंग
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि देखा जा रहा है जिले के कई अस्पताल उनके पास इलाज के लिये पहुुंंचने वाले व्यक्तियों की तत्काल टेस्टिंग नहीं करवा रहे है जिससे बाद में मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि जिले के सभी अस्पताल व चिकित्सक उनके पास इलाज के लिये आने वाले लक्षण युक्त मरीजों की तत्काल टेस्टिंग करवायें। जिससे यदि कोई मरीज कोविड पॉजिटिव हो तो उसे समय से सही उपचार मिल सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर संबंधित अस्पताल के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। सारंगढ़ में संचालित मनसा हास्पिटल को नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। इस संबंध में जिले के निजी चिकित्सकों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग आयोजित करके उन्हें इस संबंध में भी निर्देशित करने के लिये कहा कि वे इलाज के लिये पहुंचने वाले कोरोना के लक्षण युक्त मरीजों की सबसे पहले टेस्टिंग करवाये।
मरीजों को रिफर करते समय मेडिकल प्रोटोकाल का करें पालन
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि मरीजों को रिफर करने का निर्णय पूर्ण रूप से इलाज करने वाले डॉक्टरों को ही लेना है। मरीज को रिफर करते समय मेडिकल प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाये। यह सभी चिकित्सा संस्थान प्रमुख की जिम्मेदारी होगी। मरीज को स्टेबल करके ही रिफर करें। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी प्रथम जिम्मेदारी है।
बिना पर्ची नहीं मिलेगी सर्दी, खांसी, बुखार की दवा
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के दवा दुकानों से सर्दी, खांसी, बुखार की दवा बिना पर्ची के सीधे काउंटर से विक्रय नहीं की जानी है, यह सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग को लगातार जांच व मॉनिटरिंग करने के लिये भी कहा।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी सहित स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कालेज के अधिकारी व निजी अस्पताल संचालक उपस्थित रहे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief