रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) 24 अक्टूबर को जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में कार्यरत दीनानाथ विश्वकर्मा (उम्र 57 वर्ष) हाल मुकाम सावित्री नगर जिंदल कालोनी ग्राम टिहलीरामपुर थाना तमनार द्वारा थाना तमनार में अज्ञात आरोपी द्वारा ऑनलाइन 1,17,139 रूपये की धोखाधड़ी के संबंध में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
रिपोर्टकर्ता ने बताया गया कि 23 अक्टूबर को गूगल पर एसबीआई टोल फ्री नबंर लेकर कल करने पर कॉलर इनसे बैंक खाता नंबर एवं बैंक ओटीपी पूछा जिसे बताने पर 05 किस्तों में कुल 1,17,139 रूपये अन्य के खाते में ट्रांसफर हो गया। पीड़ित के आवेदन पर थाना तमनार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।