रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) एनटीपीसी लारा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
भ्रष्ठाचार मुक्त समाज गठन एवं इसकी महता को उजागर करते हुए, कर्मचारीओं एवं सभी सहयोगी संस्थाओं एवं ग्रामीण लोगों में भ्रष्ठाचार मुक्त समाज गठन करने की प्रति प्रेरित करने की उद्देश्य से, दिनांक 26 अक्तूबर से 1 नवम्बर 2021 तक एनटीपीसी लारा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 26 अक्तूबर 2021 को श्री जेएसएस मुर्थी, महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा सभी कर्मचारीओं को सतर्कता शपथ ग्रहण कराया गया। इस वर्ष का सतर्कता सप्ताह का थीम है स्वतंत्र भारत @ 75 सतर्कता से आत्मनिर्भरता । इस वर्ष की थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारीओं , सहयोगीओं, ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों में भ्रष्ठाचार मुक्त नया भारत बनाने के प्रति जागरूकता लाने की पूरी प्रयास सतर्कता विभाग द्वारा किया जाएगा। इस पर पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। साथ ही बैनर एवं पोस्टर तथा रेडियो के माध्यम से प्रचार प्रशार द्वारा सतर्कता की आवश्यकता को आम जनता को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री ई एस फनीकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन) संतोष कुमार झा, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री तपन कुमार बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री अखिलेश सिंह , महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं असोशिएशन के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत