बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़) बिलासपुर यादव समाज द्वारा जिला स्तर पर गोवर्धन पूजन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर समस्त यादव समाज का कल्याण किए और एकता का संदेश दिये थे उसी प्रकार बिलासपुर जिला के समस्त यादव समाज गोवर्धन पूजन समारोह में सपरिवार शामिल होकर एकता का संदेश देंगे। समारोह 05 नवम्बर 2021 दिन शुक्रवार को
जगशाला,ग्राम खैरा (लखराम के पास),जिला बिलासपुर में सुबह 10.00 बजे पूजन समारोह से प्रारंभ होगा तत्पश्चात संगोष्ठी आयोजित होगा,दोपहर 1बजे समस्त यादव समाज द्वारा प्रसाद (भोजन) ग्रहण के बाद 2 बजे समापन होगा। इस अवसर पर बांसगीत वादन, अखाड़ा, यदुवंशी नृत्य,भजन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। एक यादव, एक समाज, एक परिवार को चरितार्थ करते हुए समाज प्रमुखों ने आव्हान किया है कि प्रत्येक यादव परिवार एक लीटर दूध या नगद राशि 50/ रुपए सहयोग रूप में प्रदान करे। वही समाज ने गोवर्धन पूजा के माध्यम से नारा दिया है _ “गुटका,पाउच,शराब छोड़े,_ दूध, दही, घी खाएं”।
उक्त जानकारी देते हुए बिलासपुर यादव समाज के जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) शिवशंकर यादव,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष (ग्रामीण) अनिल यादव ने बताया कि यादव समाज के संरक्षक डा सोमनाथ यादव एवम् भुनेश्वर यादव के मार्गदर्शन में गोवर्धन पूजा का भव्य समारोह आयोजित होगा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief