रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने त्यौहारी सीजन दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज लगवा चुके शहरवासियों से सेकंड डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना सेकंड डोज लगवाने से अपने और परिवार की सुरक्षा के साथ शहरवासी भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे।
विशेषज्ञों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण फैलाव को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है। बाजारों में दीपावली, छठ पूजा की रौनक के साथ भीड़ भी दिखने लगी है। इसे देखते हुए मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कोरोना टीकाकरण जरूर कराएं। शहरवासियों के सहयोग से ही आज पूरे देश में रायगढ़ नगर निगम को सबसे पहले वैक्सीनेशन करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसे बरकरार रखने शहरवासियों को सेकंड डोज भी पूर्ण कर पूर्णता वैक्सीनेशन शहर और जिला होने का गौरव प्राप्त करना है। यह सुरक्षा की दृष्टि से हम सबकी जिम्मेदारी है और इसमें सभी शहरवासियों की सहयोग अपेक्षित है। मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर अनिवार्य किया गया है, लेकिन त्यौहारी सीजन में सभी बाहर निकलते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सेनीटाइजर का पालन नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में सभी को वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास लगाने और समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर करने संबंधित व्यवहार भी रखना है। मेयर श्रीमती काटजू ने कहा कि शहर में सभी का दोनों डोज वैक्सीनेशन होने पर हार्ड इम्यूनिटी आएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोरोना वायरस से लड़ने पर ज्यादा असरकारी सिद्ध होगी और शहर सहित सभी शहरवासी सुरक्षित रहेंगे। इसलिए सभी को शहर के प्रति जिम्मेदारी समझकर कोरोना टीकाकरण का सेकंड डोज लगवाना चाहिए।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप