रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) जिले के 9 ब्लाक के 704 पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण करने की मांग को लेकर मुख्य सचिव के नाम कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शासकीय करण करने की मांग की है। आज जिले के सभी पंचायत सचिवों ने विशाल रैली निकालते हुए एक साथ शासकीयकरण करने की मांग के लिए आवाज बुलंद किये है।

सचिवों ने बताया कि वे 24 दिसम्बर को ब्लाक के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शासकीयकरण करने की मांग करेंगे तो वही मांगे पूरी नलही हुई तो 26 दिसम्बर से काम बंद कलम बंद कर मांगो को लेकर आदोंलन करते हुए धरने पर बैठ जाएंगे।
ग्राम पंचायत सचिव ने शासन पर यह आरोप लगाया है कि उनके साथ नियुक्त हुए सभी कर्मचारियों को शासन द्वारा शासकीय करण कर दिया गया है जबकि ग्राम पंचायत सचिव शासकीय करण से अभी भी वंचित हैं । ग्राम पंचायत सचिवों को शासकीय करण करने हेतु प्रदेश के 65 सम्मानीय विधायक द्वारा अनुशंसा पत्र भी शासन को प्रेषित किया जा चुका है।
लेकर इनकी बात शासन तक पहुंचाई जाएगी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief