पुलिय अधीक्षक की पहल पर आयोजित ट्रेनिंग कैम्प में पुलिसभर्ती के अभ्यर्थी कर रहे कड़ी मेहनत….

रायगढ़(वायरलेस न्यूज़) रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह की पहल पर आरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को उर्दना पुलिस लाइन में रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे के नेतृत्व वाली प्रशिक्षित जवानों की टीम द्वारा सुबह 6 से 9 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण में शामिल युवक व युवतियों में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है । रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे बताए कि पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2017 – 18 में जिले के कई अभ्यर्थी शामिल हुये थे, जिसमें कई अभ्यर्थी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, ये अभ्यर्थी अकेले फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहे थे । पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे युवाओं के लिये प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उनके लिये एक बेहतर माहौल बना दिये हैं । प्रतिदिन पुलिसभर्ती के अर्भ्यथियों द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है । अभी 40 अभ्यर्थी ग्राउंड आ रहे हैं जिनमें 8 युवती है । सुबह 6 बजे वार्म अप के बाद 100 मीटर दौड़ उसके बाद ऊंची कूद, लम्बी कूद और गोला फेंक का प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है । अभ्यर्थी का कहना है कि इस कैम्प में कम समय में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है, साथ ही ट्रेनर और अपने साथी अभ्यर्थियों से अपनी गल्तियों को अभ्यार्थी सुधार पा रहे हैं । रक्षित निरीक्षक स्वयं ग्रांउड पहुंचकर अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ा रहें हैं, उन्हें इवेंट की छोटी-छोटी बारीकियां बताई जा रही है। अभ्यर्थियों द्वारा शाम को भी दो घंटे प्रशिक्षण दिये जाने की मांग रक्षित निरीक्षण से की गई है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries