रायगढ़।(वायरलेस न्यूज़) रेल सुरक्षा बल थाना रायगढ़ ने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गनिर्देशन में फरार वारंटियों पर लगातार गाज गिरा रही है 2016 के आरपीयूपी एक्ट के एक फरार आरोपी को रायगढ आरपीएफ की विशेष टीम ने पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में रेल सुरक्षा बल थाना रायगढ़ के प्रभारी राजेश वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशन में अपराध क्रमांक 06/2016 धारा 3(ए),आरपीयूपी एक्ट के तहत पंजीबद्ध अपराध का आरोपी नंदू अगरिया पिता स्व.गुलबदन अगरिया 45 वर्ष ग्राम उच्चभट्टी किरोड़ीमल नगर थाना कोतरारोड विगत कई दिनों से फरारी काट रहा था माननीय विशेष रेल्वे मजिस्ट्रेट बिलासपुर से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट की तामिली हेतु पोस्ट के उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री के साथ एक सदस्यीय विशेष टीम बनाई गई और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों को अलर्ट किया गया मुखबिर की पुख्ता सूचना पर आरपीएफ की विशेष टीम ने उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री,एस के मिश्रा के साथ आरोपी के रायगढ स्थित घर मे 7 नवंबर को छापा मारकर फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है 8 नवंबर को आरोपी को ही विशेष रेल्वे मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरपीएफ रायगढ की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।