रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) ।दिनांक 20.12.2020 को थाना तमनार के सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर जुआडियान 1. रविन्द्र कुमार निषाद पिता उसत राम निषाद उम्र 40 वर्ष साकिन कुंजेमुरा 2. दिनेश बेहरा पिता केशव प्रसाद बेहरा उम्र 34 वर्ष साकिन बागबाड़ी 3. लोकनाथ पैकरा पिता दफेदार पैकरा उम्र 45 वर्ष सा. डोलेसरा 4. प्रकाश कुमार सिदार पिता धनसाय सिदार उम्र 42 वर्ष सा0 गारे 5. सेत बसंत पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र 34 वर्ष सा0 झिंकाबहाल एवं 6. प्रतिक बेहरा पिता पिताम्बर बेहरा उम्र 29 वर्ष सा0 झिंकाबहाल थाना तमनार को *ग्राम गारे कोसमपाली नदी किनारे तट पर* तास खेलते हुये पकड़े । जुआडियान के फड़ एवं पास से जुमला 4,900 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है ।