बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़ ) 6 महीने पहले मुम्बई मेल बस)से सफर कर रहे नागपुर एक यात्री का गुम मोबाइल को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बिलासपुर स्टेशन से गस्त चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी की मोबाइल सहित पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है । आरपीएफ टीओपीबी टास्क टीम-01 रेसुब बिलासपुर के उपनिरीक्षक आर एस मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि प्रार्थी मोहम्मद गौश निवासी – यशोदा नगर, नागपुर (महराष्ट्र) दिनांक 27.04.21 को गाड़ी संख्या 02810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के D-01 कोच मे हावड़ा से नागपुर तक का यात्रा कर रहा था यात्रा के दौरान ट्रैन बिलासपुर स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले उसका 01 नग रेडमी नोट 08 प्रो कंपनी का मोबाइल कीमत लगभग 14,000/- रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया जिसके सम्बन्ध मे उसके द्वारा जीआरपी/नागपुर मे रिपोर्ट करने पर जीआरपी/नागपुर द्वारा मामला शून्य मे कायम कर मामले को जीआरपी/बिलासपुर को ट्रांसफर कर दिया गया था जिसके सम्बन्ध मे जीआरपी/बिलासपुर द्वारा अपराध क्रमांक 28/2021 दिनांक 19.06.21 धारा 379 आईपीसी कायम किया गया था | ऋषि कुमार शुक्ला, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब मण्डल बिलासपुर महोदय* के निर्देशन में गठित टीओपीबी टास्क टीम-01 रेसुब बिलासपुर के द्वारा महोदय के आदेशानुसार उक्त घटना की पतासाजी जीआरपी/बिलासपुर एवं मुखबिरो से समन्वय कर किया जा रहा था | पतासाजी के दौरान *आज दिनांक 11.11.21 को टीओपीबी टास्क टीम -01 रेसुब बिलासपुर के उप निरीक्षक आर. एस. मिश्रा हमराह प्र.आ मनोज कुमार, प्र.आ सत्यम सरकार, प्र.आ वाई. के. पटेल, प्र.आ रमेश कुमार एवं जीआरपी/बिलासपुर के प्र.आ विश्वनाथ चक्रवर्ती हमराह* के साथ संयुक्त रूप से बिलासपुर स्टेशन मे गस्त चेकिंग के दौरान समय करीबन 09:45 बजे प्लेटफार्म संख्या 04/05 मे एक लड़के को संदिग्ध अवस्था मे रोकने पर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम पता *रितिक सारथी उर्फ़ बाबू पिता संतोष सारथी, उम्र -21 वर्ष, निवासी - कस्तूरबा नगर, वार्ड नं -04, थाना -सिविल लाईन, जिला -बिलासपुर (छ.ग)* बताया उसके पास से एक रेडमी नोट 08 कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध मे पूछताछ पर वह 06 महीने पहले हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस से चोरी करना स्वीकार किया तब मौके की कार्यवाही कर उसे जीआरपी/बिलासपुर मे लाया गया तथा उक्त मोबइल के IMEI नंबर का मिलान करने पर मोबाइल उक्त B मोबाइल फोन चोर सहित आरपीएफ जीआरपी की टीम के हत्थे चढ़ा