रायगढ़, (वायरलेस न्यूज़) 11 नवंबर 2021/ एन.सी.ई.आर.टी. दिल्ली द्वारा कल 12 नवम्बर को देश भर के चयनित तमाम शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों मे अध्ययनरत बच्चों की सीखने की क्षमता संबंधित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा 2021 ली जाएगी। इस परीक्षा के अंतर्गत कक्षा तीसरी, पांचवी, आठवीं एवं दसवीं के बच्चों का सीखने की क्षमता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आंकलन किया जाएगा। चयनित विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी।
केन्द्र सरकार की पहल पर कल 12 नवम्बर 2021 को देश के सभी राज्यों मे एक साथ चयनित शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के कक्षा तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं में पढऩे वाले बच्चों का शिक्षा गुणवत्ता एवं सीखने की क्षमता का वृहद पैमाने पर आंकलन किया जाएगा। रायगढ़ जिले के अंतर्गत कुल 193 स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें बरमकेला 14, धरमजयगढ़ 31, घरघोड़ा 11, खरसिया 25, लैलुंगा 14, रायगढ़ 43, सारंगढ़ 34, पुसौर 14, तमनार 07 स्कूल शामिल है। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सभी प्रदेशों के सरकारी, निजी, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों मे अध्ययनरत बच्चों के सीखने की क्षमता के उपलब्धि स्तर का आंकलन करना है। इसी आंकलन के आधार पर भविष्य में स्कूलों, शिक्षकों, बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों एवं जरुरतों को ध्यान में रखकर बेहतर योजनाओं का निर्धारण किया जावेगा। इसी तारतम्य में रायगढ़ जिले के अंतर्गत चयनित 193 विद्यालयों के बच्चों का आंकलन किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी आदित्य ने बताया कि जिले के 193 अशासकीय, केन्द्रीय एवं शासकीय विद्यालयों के बच्चे कल के राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा मे शामिल होंगे। उन्होंने बताया सभी चयनित विद्यालयों के संस्था प्रभारियों को शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार आवश्यक तैयारियां करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर तैयारियों का निरीक्षण किया गया है। सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण है। डीईओ ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए विकासखण्ड स्तर पर निरीक्षण दलों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। जिला मिशन समन्वयक श्री आर.के.देवांगन ने बताया कि स्कूली शिक्षा के स्तर में आवश्यक सुधार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा तीसरी, पांचवीं, आठवीं एवं दसवीं में अध्ययनरत बच्चों की सीखने के स्तर का आंकलन करना है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के अंतर्गत बच्चों का भाषा, गणित, पर्यावरण, सामाजिक अध्ययन एवं विज्ञान विषयों पर आधारित आंकलन किया जाना है। उन्होंने कहा कि बच्चों के कक्षा, स्तर, क्षमता, रुचि एवं लर्निग ऑउटकम के आधार पर विषय आधारित आंकलन किया जाएगा। पहली बात ओएमआर शीट पर बच्चे परीक्षा देंगे।
जिला नोडल श्री आलोक स्वर्णकार एपीसी एवं श्री भुवनेश्वर पटेल द्वारा राज्य के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के लिए बच्चों का 05 बार मॉक टेस्ट करवाया गया है, जिसमें शुरू के 03 मॉक टेस्ट जिले के सभी स्कूलों में करवाया गया एवं आखरी दो टेस्ट चयनित शालाओं में करवाया गया, ताकि सभी बच्चे सफलता पूर्वक परीक्षा को दे सकेंगे। इस बार ओएमआर सीट भरने एवं प्रश्न हल करने को बेहतर अभ्यास कराया गया है।
कल की परीक्षा प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के बच्चों की परीक्षा प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक एवं हाई स्कूल के बच्चों की परीक्षा प्रात: 10.30 बजे से 12.30 बजे तक सम्पन्न होगी। बच्चों को पूर्व तैयारी करने के लिए प्रात: 9 बजे तक शाला में उपस्थित होना होगा, इसी तरह फील्ड इंवेसिगेटर, ऑब्जर्वर, संस्था प्रमुख प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं सभी शिक्षकों को जहां केंद्र निर्धारित है। प्रात: 07ण्30 तक अनिवार्यता संस्था में उपस्थिति देनी है।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज