बिलासपुर, (वायरलेस न्यूज़ 16नवम्बर 2021) । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर वृत्त के अंतर्गत मुंगेली, पेण्ड्रारोड़ एवं बिलासपुर संभाग में बकायादार उपभोक्ताओं के विरूद्ध विषेश अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एक सप्ताह के भीतर 158 उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 14 लाख रूपये की बकाया वसूली तथा 313 उपभोक्ताओं के कनेक्षन काट दिये गए हैं।
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विभिन्न स्तरों पर टीम गठित कर बकाया राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान लंबे समय से बिजली बिल के देयकों का भुगतान नही करने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुए उनके कनेक्षन काटे जा रहें है। लंबित देयकों के भुगतान किये बिना कनेक्षन जोडकर बिजली चोरी करने वाले के ऊपर धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
इस संबंध में बिलासपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री एस.के.दुबे ने बताया कि उनके वृत्त के अंतर्गत पिछले एक सप्ताह में मुंगेली 245, पेण्ड्रारोड 24 एवं बिलासपुर संभाग के 44 उपभोक्ताओं के कनेक्षन विच्छेद किये गये हैं, एवं 158 उपभोक्ताओं ने 1 करोड 14 लाख रूपयें की लंबित विद्युत देयक का भुगतान भी कर दिया है। साथ ही 25 उपभोक्ताओं के विरूद्ध काटे गए विद्युत कनेक्षन को अवैधानिक रूप से जोडकर उपयोग करते पाये जाने पर धारा 135 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।
बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री भीम सिंह कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बकायादार उपभोक्ताओं के विरूद्ध राजस्व वसूली अभियान निरंतर जारी रहेगा। अतः कनेक्षन विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचने के लिए उपभोक्तागण लंबित विद्युत देयकों का भुगतान निर्धारित समयावधि में करें।
Author Profile
Latest entries
- राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज