रायपुर (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सोनिया गांधी से मुलाकात के बहाने एक बार फिर से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर दबाव बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्हें साफ कहा गया है कि प्रदेश में भाजपा के खिलाफ एकजुटता का संदेश जाना चाहिए। नेतृत्व फिलहाल राज्य में फेरबदल के मूड में नही है। इस तरह की सभी अटकलों को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से भूपेश बघेल की मुलाकात के बाद विराम दिया जा चुका है। बघेल को यूपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
हालांकि देव लगातार आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली में ही जमे हुए थे। वे एक दो दिन रायपुर में बिताने के बाद दिल्ली के अपने आराधना एंक्लेव के निवास पर आ जाते हैं। इसे लेकर विपक्ष निशाना भी साधता रहा है।
बुधवार को टी एस सिंहदेव 10 बजकर 55 मिनट पर दस जनपथ पहुंचे। उनकी सोनिया गांधी से 11 बजे मुलाकात तय थी। मुलाकात से पहले उन्होंने कहा कि वे शिष्टाचार मुलाकात और दीपावली की शुभकामनाएं देने आए हैं। दस जनपथ में पहले से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और केरल के ओमान चांडी मौजूद थे। इसलिए टी एस सिंहदेव की मुलाकात 11.30 के बाद शुरू हुई। तकरीबन पंद्रह मिनट की मुलाकात के बाद वे पीछे के गेट से बिना किसी से बातचीत किये निकल गए।
सूत्रों के मुताबिक टी एस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीतिक स्थिति,कांग्रेस के घोषणापत्र और आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर संक्षेप में कांग्रेस अध्यक्ष को जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में गुटबंदी खत्म कर भाजपा की खामियों को आगे लाने और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को सामने लाने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक नेतृत्व बदलाव को लेकर कोई बातचीत मुलाकात के दौरान नही हुई।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप