जशपुर/कुनकुरी:-केंद्र सरकार की नाकामियों और बढ़ती महगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवम जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवम आहवाहन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुनकुरी द्वारा 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक पदयात्रा एवम सभा में आज चौथे दिन ग्राम रेमते से ढोड़ी डांड और घाटमुण्डा तक आमजनों तक पहुच कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया और केंद्र की नाकामियों को जनता तक पहुच कर बताया गया और अगली बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए उनका समर्थन मांगा गया,और वर्तमान में भूपेश बघेल जी की जनहितकारी सरकार द्वारा दी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी उन्हें दी गयी,,
पदयात्रा और सभा आयोजन में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष श्री एस इलियास जी,वरिष्ठ कांग्रेस व सेवा दल के श्री सुखदेव साय जी,उपाध्यक्ष श्री रोबर्ट एक्का जी, सरवर अली, फिदल रहमान, अयब खान जी, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह ,ढोड़ी डांड सरपंच श्रीमती कलिस्ता तिर्की, रेमते सरपच सरिता तिर्की, उर्मिला तिर्की, पच जसिन्ता तिर्की, विलियम कुजूर अगस्तु राम, कामेश्वर नगवसी उमाकांत यादव, बसंत चौहान,अनुज तिर्की, संतोष तिर्की, मधुबाला, प्रीति, सीमा और समस्त ढोड़ी डांड रेमते ग्राम वासी, एवं घाटमुण्डा, से उप सरपंच श्री तौफीक खान, पंच श्री डेविड किसपोट्टा, ऑस्कर खलखो, अनीमा भगत, हरिता भगत, आरती भगत, राजकुमारी भगत, प्रतिमा भगत, मनीषा भगत प्रमिला भगत ब्रिंदा भगत, स्वाति भगत, राधिका भगत आदिति चौहान इंद्राशाय चौहान,राजीव भगत एवं समस्त घट मुंडा ग्राम वासी उपस्थित रहे।।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप