रज़ा की हुई वापसी विधायक की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने किया पुनः बरकरार।

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) आज जनजागरण पद यात्रा के समापन के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की इस दौरान सहर विधायक शैलेष पाण्डेय ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि रेहान रज़ा के द्वारा बहुत से पदों में रहते हुए बहुत सि अहम जिम्दारियों को बखूबी निभाया है और पार्टी के लिए किए गए कामो का हवाला देते हुए पुनः रेहान को पार्टी में और उनके पद में बरकरार करने का आग्रह किया। इस पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रेहान को कांग्रेस का गमछा पहना कर पार्टी के प्रति निष्ठा ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश देते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए हमेसा ईमानदार रहने के आदेश देते हुए उनको पुनः पार्टी में बरकरार किया। इस दौरान
विधायक शैलेष पाण्डेय, प्रभारी चुन्नी लाल साहू,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,सभापति शेख नाज़िरुद्दीन,पार्षद रामा बघेल,एल्डरमेन दीपांशु श्रीवास्तव,अनुभव बाजपाई, मनदीप खनूजा, और कांग्रेस के पदाधिकारि मौजूद थे ।
रेहान पार्टी के इन पदों में रहे। NSUI के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकास उपाध्याय के बॉडी में जिला सचिव, प्रदेश सचिव रहे।
इंटक के जिला उपाध्यक्ष रहे
युवा कांग्रेस बिलासपुर जिला महासचिव, तख़तपुर विधानसभा प्रभारी जैसे पदों में रह कर पार्टी के कार्यो को अंजाम दे चुके है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*