राउरकेला ओडिशा निवासी अशोक अग्रवाल ने रायपुर जीआरपी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, शून्य में कायमी कर रेलवे रायगढ़ को भेजा

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़ बेकिंग) ठंड बढ़ते ही ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ का फायदा अपराधी भी उठा रहे है। राउरकेला से रायपुर तक एसी टूटियर में सफर करने वाले एक सभ्रांत परिवार का लाखों रुपये का जेवरों से भरा बैग मुंबई मेल से चोरी हो जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। इस संबन्ध में जीआरपी थाना रायगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा मुबंई मेल के कोच नम्बर ए 2 बर्थ नम्बर 32,33,34,26 में राउरकेला ओडिशा निवासी अशोक अग्रवाल वल्द ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 55 वर्ष अपने परिजनों के साथ रात को 2 बजे राउरकेला स्टेशन में चढ़ा और सभी परिजन अपना लगेज रखकर सो गए खरसिया रेल्वे स्टेशन से पहले नींद खुलने पर देखा कि उनका एक ब्लैक कलर का ट्राली बैग नही था जिसमे एक सोने का नेकलेस, एक डायमण्ड का नेकलेस, दो कान की बाली एक सोने की और एक डायमंड की कुल कीमत पंद्रह लाख रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।तत्काल इसकी सूचना ट्रेन के टीटीई को दी टीटीई ने लिखित शिकायत ली मुंबई मेल के रायपुर पहुँचने पर जीआरपी रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई रायपुर जीआरपी पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर केश डायरी रायगढ़ जीआरपी को आगे की अग्रिम कार्यवाही के लिए सौप दी है रायपुर से मिली इस लाखों रुपये की सनसनी खेज चोरी के मामले में धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है वही कल इसकी सूचना कुछ लोगो द्वारा आरपीएफ में देने पर दोनों थानों के अधिकारी इस मामले को लेकर ज्यादा अलर्ट दिखे और तत्काल रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में लगे सीसीटीवी को खंगालने के लिए अपनी एक्सपर्ट टीम लगा दी और बारीकी से सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश वर्मा और जीआरपी थाना प्रभारी श्री भगत ने दो टीम बनाई और कलकत्ता से लेकर नागपुर तक सूचना अपने अपने थानों को साझा की ताकि आरोपी पकड़ से बाहर न जा पाए संयुक्त टीम ने उत्कल और साउथ बिहार ट्रेन बैठ कर रायगढ़ से झारसुगुड़ा तक एक एक बोगी में सघन जांच अभियान चलाया और आरोपियों को पकड़ने एड़ी चोटी का जोर लगया इसके बावजूद आरोपी नही पकड़ाये । और दोनों थानों की टीमें ने सुबह से लेकर रात तक आरोपियों की धरपकड़ में लगी रही।