रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) । पंद्रह सालों से अधिक समय से रेल्वे एक्ट के एक फरार आरोपी को रायगढ़ आरपीएफ की विशेष टीम ने पड़ोसी राज्य के ब्रजराजनगर में मुखबिर की पुख्ता सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि स्थायी वारंट की तामिली के लिए बिलासपुर जोन के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्ग निर्देशन में पोस्ट की एक टीम जिसमे उपनिरीक्षक अखिल सिंह ,हवलदार सुनील मिश्रा को पड़ोसी राज्य ओडिशा के ब्रजराजनगर निवासी छोटू कुम्हार वल्द स्व सुंदर कुम्हार 55 वर्ष के विरुद्ध रेल्वे एक्ट की धारा 3 (ए) आरपीयूपी एक्ट प्रकरण क्रमांक 830/2004 अपराध क्रमांक2/2004 के मामले में न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण स्थायी वारंट जारी होने पर कल 25 नवंबर को टीम ने उसके ओड़िसा के ब्रजराजनगर मेहंदी पारा में उसके घर मे दबिश देकर गिरफ़्तार कर रायगढ़ ले आई और उसे 26 नवंबर को बिलासपुरमें माननीय विशेष रेल्वे न्यायालय में पेश किया

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief