बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ 10 दिसंबर) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी बिलासपुर के द्वारा अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस को मनाया गया तथा शहीद वीर नारायण जी के किए गए साहसिक कार्यों को याद करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ का सच्चा सपूत बताया गया तथा देश आजादी में उनके पहले क्रांतिकारी प्रयास की सभी वक्ताओं ने सराहना की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर जिला ग्रामीण शहर अध्यक्ष विश्वंभर गुल हरे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री बबलू मनीष जॉर्ज सचिव करण मधुकर प्रदेश प्रतिनिधि राजबहादुर प्रदेश झुग्गी झोपड़ी उपाध्यक्ष गोपाल यादव जिला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष फूलचंद लहरें जिला युवा अध्यक्ष बॉबी राज जिला झुग्गी झोपड़ी अध्यक्ष संतोष मेश्राम कार्यकारी अध्यक्ष चिंता देवी सिंह युवा नेता मेडी यादव युवा अध्यक्ष दिलदार सिंह वाह ब भाई प्रथमेश साहू संजय मि रिकमल कांत सोनवानी ब्रजकिशोर गावस्कर महमूद खान सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे