जिले में अब तक नहीं मिला ओमिक्रोन का वेरियंट
10 दिसंबर रायगढ़, गुरुवार को राज्य में 40 लोग कोरोना से संक्रमित मिले जिनमें 9 लोग कोरबा और इतने ही रायगढ़ जिले से मिले हैं। इस तरह जिले में 10 दिसंबर तक कुल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 41 पहुंच गई। जिले में फिलहाल एक भी कोरोना संक्रमित में गंभीर लक्षण नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी संक्रमित हो रहे हैं लेकिन लक्षण और तकलीफ सामान्य है। 9 संक्रमित पाए गए लोगों में 5 तमनार से हैं। बीते 10 दिनों से औसतन रोजाना 4 मरीज मिल रहे हैं। इसका अर्थ है यह कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। लोगों को सावधान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम लगातार अपील कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग संक्रमित पाए गए लोगों की कॉटेक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगा रहा है। ज्यादातर लोग शहर में रहते हुए संक्रमित हुए हैं। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग भी संक्रमित हुए हैं लेकिन उनसे दूसरों के संक्रमित होने या मरीज में गंभीर लक्षण के मामले सामने नहीं आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि जिलों को निर्देश हैं कि संक्रमित पाए जाने वालों में 5 प्रतिशत लोगों के सैंपल रैंडम तरीके से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएं इसका यहां पालन किया जा रहा है। सैंपल इकट्ठा करने में भी कई मानक तय है। जिले में संक्रमित लोगों की संख्या फिलहाल कम है। जिले से मेडिकल कॉलेज के मार्फत हर तीसरे-चौथे दिन क्लस्टर स्तर पर सैंपल आगे की जांच के लिए भुवनेश्वर भेजे जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि अब तक हुए टेस्ट में जिला समेत राज्य से भेजे गए नमूनों में ओमिक्रोन वेरिएंट नहीं पाया गया है। विदेश से लौट रहे लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है।
टेस्टिंग और वैक्सीन को लेकर कम हुई जागरूकता
टेस्टिंग एंड ट्रेसिंग के नोडल अधिकारी डॉ. योगेश पटेल कहते हैं, “जिले में 100 प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन हो चुका है लेकिन अभी भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है। स्वास्थ्य विभाग के फोन करने पर भी कुछ लोग टीकाकरण के लिए नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों से अपील है वह जल्द ही अपना दूसरा डोज ले लें| जिले में हर रोज लगभग 2,000 लोगों की जांच होती है टेस्टिंग न कम होने से खतरा बढ़ सकता है। थोड़ा सा भी लक्षण दिखे तो लोग टेस्टिंग कराने से न घबराएं।”
वैक्सीन लगवाएं, प्रोटोकॉल का पालन जरूरी
सीएमएचओ डॉ एसएन केसरी के मुताबिक, “कोरोना से बचने के लिए 18 साल की उम्र पूरी कर चुके व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी चाहिए। दोनों डोज लेने के बाद भी मास्क का उपयोग करें। सार्वजनिक जगहों पर डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए तय मापदंडों का पालन करें। गले में खराश, बुखार, सर्दी, खुशबू या स्वाद नहीं आने जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना की जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें।”
Author Profile
Latest entries
- राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज