थाना जनकपुर की कार्यवाही
कोरिया (वायरलेस न्यूज़) ।थाना जनकपुर क्षेत्र के नाबालिग पीडिता दिनांक 04/01/2022 को 10.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई फिर उसके परिजनों के द्वारा आस-पास ग्राम तथा रिश्तेदारी में पता तलाश किया गया, नाबालिग पाडिता का कही पता नही चलने पर प्रार्थी दिनांक 06/01/22 को थाना जनकपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसके रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 03/2022 धारा 363 भादवि के तहत किसी अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया वरिष्ट अधिकारियों द्वारा तत्काल नाबालिग पीडिता की पतासाजी एवं बरामद करने हेतु के निर्देश पर थाना प्रभारी जनकपुर निरीक्षक एस0 पी0 Asi बी.के. राजवाडे, अजय बघेल, प्र0आर0 बाल साय पोर्ते, आर0 स्याम लाल मराबी, के द्वारा नाबालिग पीडिता को रायपुर से लाकर दिनांक 11/01/2022 को बरामद किया गया। प्र0आर0 सुनिता एक्का थाना चिरमिरी से पीडिता का कथन एवं शासकीय अस्पताल जनकपुर में मेडिकल जाँच कराया गया, पीडिता के कथन के आधार पर आरोपी शिव प्रसाद यादव पिता रामकरन निवासी बहरासी के द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी करने की लालच देकर नाबालिग पीडिता के साथ जबरन उसके इच्छा के विरूद्ध बलात्कार किया गया। उक्त आरोपी को तत्काल घेराबंदी कर थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। विवेचना पर आरोपी शिव प्रसाद यादव के विरूद्ध धारा 363, 366, 376(2)ढ भादवि एवं 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध स्वरूप पाये जाने पर दिनांक 12/01/2022 को गिरफ्तार कर स्टाॅफ के द्वारा मनेन्द्रगढ न्यायालय में पेश किया गया। नाबालिग पीडिता को उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief