मेडिकल कॉलेज का नाम रहेगा यथावत, किसी पुरानी संस्था का नाम नही हो रहा है परिवर्तित
रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ 3 जनवरी 2021) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कल आमसभा के दौरान स्व श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ के नवनिर्मित अस्पताल का नाम बाबा गुरु घासीदास के नाम पर करने की घोषणा की है। यह अस्पताल चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में संचालित होगा। इसमे मेडिकल कॉलेज का नाम परिवर्तित नही किया गया है, वह यथावत स्व श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय ही रहेगा।साथ ही उससे सम्बद्ध वर्तमान अस्पताल का नाम भी परिवर्तित नही किया गया है, बल्कि प्रारम्भ होने जा रहे नए अस्पताल का नामकरण किया गया है।
ज्ञात हो कि किसी भी चिकित्सा महाविद्यालय के साथ एक अस्पताल सम्बद्ध रहता है। जिस प्रकार रायपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के साथ डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय सम्बद्ध है।
चूंकि रायगढ़ के स्व श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की बिल्डिंग तैयार नही होने की स्थिति में किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ को चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध किया गया है। जिसे स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ के नाम से जाना जाता है।
चूंकि अब स्व श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ की खुद की बिल्डिंग तैयार हो चुकी है, तथा उनका खुद का नया अस्पताल प्रारम्भ होने जा रहा है, जिसका नामकरण मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गुरु बाबा घासीदास के नाम पर करने की घोषणा की है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास