0 स्वच्छता गीत का सीएम बघेल ने किया विमोचन
रायगढ़(वायरलेस न्यूज़ ) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ प्रवास के दौरान शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के संबंध में निगम प्रशासन से चर्चा की। इस दौरान निगम कमिश्नर श्री आशुतोष पांडेय ने अब तक 8500 लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। इसी तरह प्रवास के दौरान सुघ्घर रायगढ़ स्वच्छता गीत का सीएम बघेल ने विमोचन किया।
1 नवंबर 2020 से प्रदेश में शहरी स्वास्थ्य लाभ योजना के तहत मोबाइल वेन से लोगों को इलाज सुविधा देने प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है। रायगढ़ नगर निगम में 4 मोबाइल वेन के माध्यम से 2 नवंबर से योजना का शुभारंभ हुआ। रायगढ़ प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने शहरी स्वास्थ्य योजना के संबंध में कमिश्नर श्री आशुतोष पांडेय एवं एमआईसी सदस्य श्री कमल पटेल से चर्चा की। कमिश्नर श्री पांडेय ने बताया की मोबाइल वेन प्रतिदिन चार अलग-अलग वार्डो में लगाया जाता है। 48 वार्ड होने के कारण हर पांचवें दिन मोबाइल वेन 1 वार्ड में उपलब्ध हो पाता है। इससे अब तक लगभग 8500 लोगों को इलाज की सुविधा मिली है। प्रतिदिन औसतन चारों वेन से करीब 300 लोग इलाज कराने पहुंचते हैं। मोबाइल वेन में खून, यूरिन के साथ बीपी शुगर एवं अन्य बीमारियों की मुफ्त जांच के साथ इलाज की सुविधा मिलती है। यहां इलाज कराने वाले लोगों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती है। लोगों ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना इलाज व्यवस्था को सरकार की सराहनीय कार्य करार दिया है।
स्वच्छता गीत की सीएम ने की तारीफ
रायगढ़ प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने संबलपुरी गोठान लोकार्पण कार्यक्रम में सुघ्घर रायगढ़ स्वच्छता संदेश गीत का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने गीत की तारीफ करते हुए इसे प्रदेश मॉडल के रूप में विकसित करने की बात कही। स्वच्छता गीत को शहर के गायक दीपक आचार्य व सुरभि टहनगुरिया सराफ ने अपना स्वर दिया है। गीत को संतोष शर्मा,अजय पटनायक ने लिखा है। इसमें मिनकेतन डनसेना एवं विजय शर्मा का भी विशेष सहयोग रहा।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास