दुष्यंत का किया सम्मान डॉ ललित मखीजा ने

बिलासपुर (विजय दुसेजा वायरलेस न्यूज़) कोटा के आसपास के वनवासी क्षेत्रों यथा मोहतरा , धनरास , करगीकला , लिटिया , गोबरीपाट व साजापानी में कोरोना के विरुद्ध व शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चला कर सीमित संसाधनों के बावजूद सेनेटाइजर मास्क वितरण स्वयं कालेज में अध्ययन के बाद बचे समय में गांव के बच्चो को एकत्र कर निशुल्क पढ़ाने वाले इस संसाधन हीन युवा *दुष्यंत धुलिया* को प्रख्यात नेत्र चिकित्सक व विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा एक नई पहल के मार्गदर्शक डा ललित माखीजा जी ने *प्रशस्ति पत्र* देकर प्रोत्साहित किया - तत्पचात संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने इस प्रतिभाशाली युवा को *स्मृति चिन्ह* व वितरण हेतु मास्क प्रदत्त करते हुए भविष्य में भी हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी , माधव मजूमदार व राम हिंदुजा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।