कहा मुश्किल समय में आपने जान की चिंता न कर अपना कर्तव्य जिम्मेदारी के साथ निभाया, इसकी प्रशंसा करता हुँ

जशपुर (वायरलेस न्यूज़) :-गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज कोविड महामारी के समय क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ बेहतर सेवाएं देने वाले कुनकुरी विधानसभा के 85 अधिकारियों, कर्मचारियों को समर्पित भाव से अपनी ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को कुनकुरी विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव युड़ी मिंज ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौक़े पर संबोधित करते हुए संसदीय सचिव यु.ड़ी. मिंज ने कहा कि आपके संवेशीलता के कारण कोविड महामारी के समय में आपके द्वारा उल्लेखनीय कार्य की हम सरहाना करते है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मुश्किल दौर में विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी शिद्दत के साथ काम किया गया और स्थिति सामान्य होने पर काम के बढ़ते बोझ को भी बढ़े योजनाबद्ध तरीके से निपटाया गया, जिसके लिए सभी प्रशंसा के पात्र है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief