कोरबा (विजय दुसेजा वायरलेस न्यूज़) पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा एवं सहयोगी संगठनों ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का पर्व गणतंत्र दिवस सिंधु भवन कोरबा मे झंडा रोहण कर एवं राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति भाव से मनाया।कार्यक्रम का शुभारम्भ पंचायत के अध्यक्ष श्री कंवरलाल मनवानी जी ने भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।


इस अवसर पर त्रृषा रोहरा ने राष्ट्रगीत एवं महिला मंडल की सदस्यों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम मे सर्वश्री कंवरलाल मनवानी, नारायण जग्यासी, महेश छाबड़ा, सुरेश चंद्र रोहरा ने अपना उद्बबोधन दिया।


कार्यक्रम का संचालन नरेश जगवानी एवं चित्र संकलन राजकुमार गनवानी ने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री चंदनदास कोटवानी, परसराम रोहरा, कन्हैया रोचवानी, नारायण रोहरा, बच्चूमल मखवानी, रूपेश मलानी, बनवारीलाल पाहूजा, संतोष वाधवानी, विजय आसरानी, इंदरलाल, वीरु बजाज, सागर छाबड़ा, रमेश जग्यासी, मनोज तेजवानी, संतोष छाबड़ा, नरेश मनवानी, अनुप बुधवानी,शंकर रोहरा, अनील रोहरा,
श्रीमति श्वेता वाधवानी, श्रीमति मीत रोहरा महिला मंडल एवं समाज के सम्मानित सदस्यो ने अपनी उपस्थिति प्रदान की

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief