बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) उत्तर भारत के पहाड़ों में जमी बर्फ की वजह से अनूपपुर जिले में भारी ठंड पड़ रही है। चार दिनों से लगातार शीत लहर का प्रकोप बना हुआ है जिससे लोग रात की तरह दिन में भी ठंड से प्रभावित है। शनिवार सुबह अमरकंटक का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री पर रहा। अनूपपुर में भी पारा लुढ़ककर 3 डिग्री पर है। 3 दिनों में दूसरी बार अनूपपुर जिले के मैकल पर्वत पर बसे अमरकंटक नर्मदा उद्गम स्थल क्षेत्र में पारा नीचे जाने से यहां सुबह मैदानी क्षेत्र में बर्फ जैसी सफेद चादर की ओस जमी रही और ठहरा हुआ पानी जमकर बर्फ की शक्ल ले लिया था।अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट के मैदानी इलाके एवं उद्यान विभाग की नर्सरी में सुबह 7 बजे तक बर्फ की तरह ओस घास पर जमी हुई थी।
सुबह यहां प्रतिदिन टहलने निकले साधु संतों ने तीसरी बार यह नजारा देखा। यहां शीत लहर सुबह न चलने से लगातार तापमान में गिरावट बनी हुई है। कई वर्षों बाद जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार को अमरकंटक सहित समूचे अनूपपुर जिले में सुबह गलन भरी ठंड बनी हुई है। हालांकि सुबह 8 बजे धूप निकल जाने से लोग घरों के बाहर निकले और गुनगुनी धूप में घंटों ठंड से राहत पाने का प्रयास करते नजर आए। ठंड का यही आलम पुष्पराजगढ़ पहाड़ी अंचल में भी है यहां हाड़कंपाने वाली ठंड के सितम से लोग प्रभावित है। यहां के ग्रामीण इलाकों में सुबह घास और पैरा में खर्रा जमा नजर आया। भारी ठंड के चलते यहां के किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है तुअर की फसल गांव के कारण सूख गई है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप