बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान को याद कर दी विनम्र श्रद्धांजलि ..”

नगरी-धमतरी/ (वायरलेस न्यूज़) भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2022 को शहीद दिवस के अवसर पर नगरी विकास खण्ड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर देश के प्रति उनके योगदान को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी । इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर देश की आज़ादी में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए श्रदांजलि अर्पित की गई । विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने शहीद दिवस पर महात्मा गाँधी सहित भारत देश की आज़ादी के लिये स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर बलिदानियों के योगदान को याद करते हुए विकास खण्ड शिक्षा परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को देश की आज़ादी को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये राष्ट्रहित में अपना योगदान देने को आह्वान किया ।