रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) आयकर भवन के प्रांगण में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह

कोविड-नियमों का पालन करते हुए हर्ष और उल्हास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम तीनों आयकर अधिकारियों सुजीत विश्वास जितेंद्र सिंह एवं पी डी सिंह ने एक साथ ध्वजारोहण किया तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना के इस विषम परिस्थितियों में रायगढ़ कार्यालय का राजस्व संग्रहण छत्तीसगढ़ के अन्य कार्यालयों के अनुपात में काफी अच्छा है परंतु फिर भी हम लक्ष्य से दूर है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं कर सलाहकारों तथा सनदी लेखाकारों से अपील करते हुए कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आप के प्रयास व व्यापारी वर्ग तथा करदाताओं के द्वारा अपना सही सही कर आकलन कर किया जावे तभी रायगढ़ कार्यालय अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएगा। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे कोरोना महामारी का प्रकोप कम हो रहा है फिर भी हमें निरंतर अपनी सावधानी एवं सुरक्षा के उपायों का उचित ढंग से ध्यान रखना होगा। इस अवसर पर आयकर अधिकारी जितेंद्र सिंह ने भारतीय संविधान के विशेषताओं और इसके निर्माण के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए जीवन में रचनात्मक एवं नव सृजन के कार्यों का महत्व बताते हुए राष्ट्रहित में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपने दायित्वों के निर्वहन की बात कही। आयकर अधिकारी पीडी सिंह ने गणतंत्र का अर्थ स्पष्ट करते हुए बताया कि लोकतंत्र में जनता ही सबसे शक्तिशाली है यदि जनता के द्वारा सभी कार्य अपने दायित्व मानते हुए निष्ठा पूर्वक किये जावे तो देश और भी अधिक तरक्की कर सकता है। कार्यक्रम में आयकर सलाहकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि रायगढ़ के स्व. पंडित किशोरी मोहन त्रिपाठी जी संविधान सभा के सदस्य रहे हैं और यहां के लोगों का भी गणतंत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बावजूद भारत का विकास काफी अच्छा रहा है। सनदी लेखाकार आलोक अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपना आत्मविलोकन करना चाहिए कि हम ने देश के लिए क्या किया है उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति इस प्रकार सोचे और अपने कर्तव्यों का सच्चाई के साथ पालन करें तो भारत विश्व गुरु बन सकता है। कार्यक्रम में आयकर निरीक्षक जे पी मिश्रा देवनारायण नायक जयंत भोई संजीव पांडे कमलनयन संतु राम यादव सतीश साव तथा आयकर सलाहकार संघ के सचिव हीरा मोटवानी सनदी लेखाकार संजय सोनी दिनेश अग्रवाल अरुण अग्रवाल शिव बेहरा गुलशन अग्रवाल अमित जैन सहित भारी संख्या में सीए एडवोकेट एवं कर सलाहकारों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन आयकर निरीक्षक देव नारायण नायक ने किया