बिलासपुर (विजय दुसेजा वायरलेस न्यूज़) सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के द्वारा विगत दिनों भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी जी का उनके निवास स्थान पर जाकर सौजन्य मुलाकात की वह संस्था की तरफ से अध्यक्ष डाक्टर हेमंत कलवानी कोषाध्यक्ष नरेंद्र नागदेव व प्रकाश जगयाशी महामंत्री अशोक हिंदूजा के द्वारा शाल ओढ़ाकर श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर डॉ हेमंत कलवानी ने कहा की बड़े गर्व की बात है और खुशी की बात है कि हमारे शहर का नाम आज पूरे राष्ट्र में ऊंचा करने वाली समाजसेवी का मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व की धनी श्रीमती विनीता भावनानी जी का संस्था की तरफ से सम्मान कर कर आज हम अपने आप को गौरविंत महसूस कर रहे हैं
बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए और देश के लिए जीते हैं और जो अपना पूरा तन मन धन निछावर कर देते हैं उनमें से एक है विनीता जी इन्होंने अपनी बोली भाषा संस्कृति को जीवित रखने के लिए वह उसे आगे बढ़ाने के लिए छोटे से शहर बिलासपुर से जो यात्रा शुरू की थी एक कार्यकर्ता के रूप में आज व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची अपनी मेहनत लगन व परीक्षम के बल पर
सिंधी समाज के साथ-साथ और कई अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ी हुई है जिनके साथ मिलकर अपने शहर का भी नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है
समाज हित व आगे के अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई संस्था की आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई विनीता जी ने कहा सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम अपने नाम के अनुसार जो कार्य कर रही है सिंधियत को बढ़ाने के लिए
बहुत ही सराहनीय प्रयास है
हाल ही में संस्था के द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया था
सिंधी पंचांग निकाला जाता है वह घर-घर पहुंचाया जाता है ऐसे अन्य कई समाज हित के कार्य संस्था के द्वारा लगातार किए जाते हैं आज समाज को और शहर को ऐसी संस्थाओं की और ऐसे लोगों की बहुत जरूरत है जी एक होकर निस्वार्थ भावना से समाज और शहर की सेवा कर सके
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत