• बिलासपुर ( विजय दुसेजा वायरलेस न्यूज़) आज एक सादगी पूर्ण समारोह को सम्बोधित करते हुए सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहुजा जी ने रतनपुर के पास स्थित ग्राम भेलवापारा निवासी ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चो को स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी –
    सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल प्रदेश के वनवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति निरंतर जागरूकता अभियान चलाए हुए है इसी तारतम्य में आज गांव भेलवाड़ीह के बच्चों को स्कूल ड्रेस , स्वेटर ,पेन रबर स्केल पेंसिल व बैठने के लिए दरीयां , युवाओ को क्रिकेट के बेट बॉल , बालिकाओ को रस्सी कूद , लूडो ग्रामीण महिलाओ को साड़ियां तथा पुरुषो को कम्बल व वस्त्रों व बरतन आदि का वितरण किया गया –
    इस नेक कार्य में सहयोग के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि विष्णु कैवर्त्त ने – पूज्य सिंधी हाईटेक पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल पुरी , शशि अग्रवाल , सरोज अग्रवाल , मुकेश पमनानी ,सुनील चिमनानी, भारती जेठानी , कंचन जैसवानी , कविता मोटवानी , रेशमा मोटवानी व संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी तथा रतनपुर अग्रवाल समाज के युवा अध्यक्ष सुमित अग्रवाल जी के प्रति आभार व्यक्त किया

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief