महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई

*रायगढ़(वायरलेस न्यूज़) । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.02.2022 को महिला को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले *आरोपी दिलीप सिदार पिता स्व. चैन सिदार उम्र 30 वर्ष निवासी खैरपुर थाना कोतरारोड़* को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है । पीड़िता के आवेदन पर *दिनांक 17.01.2022 को* थाना कोतरारोड़ में आरोपी दिलीप सिदार पर *अप.क्र. 08/2022 धारा 376 IPC* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थानाक्षेत्र अन्तर्गत निवासरत महिला आरोपी के विरूद्ध आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि करीब एक वर्ष पहले जहां वह काम करती थी, वहां दिलीप सिदार ड्रायवरी का कार्य करता था । दोनों एक दूसरे से बीच बातचीत करते थे । एक दिन दिलीप शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा बोला और कहीं घुमने जायेंगे कहकर खैरपुर के जंगल ले गया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया । उसके कुछ दिन बाद अपने साथ रायगढ़ में किराये के मकान में पत्नी की तरह रखा था । तब महिला को जानकारी हुआ कि दिलीप सिदार शादीशुदा है, तो दिलीप को बोली कि तुम्हारे बीबी-बच्चे हैं तुम शादी नहीं करोगे । इस बात पर दिलीप बोला कि मैं शादी नहीं कर सकता तुम्हें जो करना है कर लो । दिलीप सिदार शादीशुदा होते हुए शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने संबंध आवेदन पर आरोपी पर दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन ‍सिन्हा द्वारा आरोपी के सकुनत एवं मिलने के ठिकानों पर लगातार दबिश दिया जा रहा था पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपी दिलीप सिदार द्वारा न्यायालय में समर्पण करना उचित समझा और न्यायालय पहुंचा । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा न्यायालय परिसर से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर उसका मुलाहिजा कराकर आरोपी की गिरफ्तारी पश्चात रिमांड पर भेजा गया है ।