जगदलपुर 6 जनवरी 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी / बस्तर जिले में गणतंत्र दिवस पर्व उत्साह के साथ मनाने की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। यहां मुख्य समारोह जगदलपुर स्थित लालबाग मैदान में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने गरिमामयी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आज जिला कार्यालय में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में शासन के आदेश का अक्षरशः पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अनुमति प्राप्त होने पर विकास कार्यों की झांकियां निकाली जाएंगी। इसके लिए सभी विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के सम्मान के लिए प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घुमंतू पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से किसानों को बचाने के साथ-साथ वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कर स्थानीय स्तर पर सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल खाद तैयार करने सहित स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मूलक अन्य कार्यों से जोड़ने के लिए गोठानों की स्थापना की गई है। इन उद्देश्यों की पूर्ति की लिए सभी को पूरी क्षमता के साथ कार्य करने की

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief