कोरबा पाली (सुरेंद्र सिंह वायरलेस न्यूज़) – सराईपाली खुली खदान का निरीक्षण एस.ई.सी. एल. मुखिया श्रीमान पी. एस. मिश्रा अध्यक्ष सह- प्रबंध निदेशक के द्वारा दिनांक 1.3.2022 को किया गया।


खदान में निरीक्षण के दौरान उत्पादन, उत्पादकता, सुरक्षा ओ. बी. रिमुवल एवं कोल डिस्पेच की विस्तार से चर्चा की गई। उन्होनें खदान की कार्यप्रणाली की सराहना की हैं। यह प्रथम वर्ष जिसमें उत्पादन, डिस्पेच एवं ओबी रिमूवल का कार्य हो रहा हैं। सराईपाली परियोजना को कोल इंडिया के द्वारा दिए गए उत्पादन

लक्ष्य 12 लाख 50 हजार को प्राप्त करने हेतु प्रयास जारी है कार्य प्रणाली को देखते हुए लग रहा है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले उक्त उत्पादन लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। 1 दिन पूर्व ही दिनांक 27 फरवरी 2022 को एक दिन का सर्वाधिक उत्पादन 10 हजार 186.35 टन का रिकार्ड बनाया गया।
सराईपाली खुली खदान परियोजना ने सुरक्षित कार्य प्रणाली, कामगारों कि सजगता एवं कार्य कुशलता से वर्ष 2021 में शुन्य दुर्घटना का लक्ष्य भी हासिल किया है।
श्रीमान पी.एस. मिश्रा, अध्यक्ष सह- प्रबंध निदेशक एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर ने सराईपाली परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं श्रम- संघ के प्रतिनिधियों को सराईपाली परियोजना के कार्य के लिए प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दी।
उक्त निरीक्षण के दौरान कोरबा क्षेत्र के मुखिया श्री बिश्वनाथ सिंह, सराईपाली परियोजना के उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस.एस चौहान, खान प्रबंधक श्री एल. बी .देवांगन, सुरक्षा अधिकारी श्री एस. मिस्त्री, क्वारी इंचार्ज श्री एस.के वर्मा, ओ. बी इंचार्ज श्री अमित विश्वास कोल डिस्पेच इंचार्ज श्री आर.पी. नाविक, खान- अभियंता श्री अंकित यादव एवं अन्य उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief