बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) ।ट्रेनों में अक्सर लोग अपने गंतव्य स्टेशन में उतरते समय कुछ न कुछ सामान छोड़ जाते है समय पर सूचना मिलने पर ऐसे समय मे रेल सुरक्षा बल अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी के साथ ईमानदारी से निभाता है चेन्नई से बिलासपुर के मध्य चलने वाली चेन्नई सुपरफास्ट ट्रेन में एक यात्री रायपुर

परिवार सहित उतर गया उसका कुछ ट्रेन के बर्थ में समान छूट गया जिसे समय पर आरपीएफ को सूचना दी जिसे बिलासपुर आरपीएफ ने उतार कर यात्री के छुटे समान को सुपुर्द कर अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निभाया है। इस संबन्ध में आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने बताया कि दिनांक एक मार्च को चेन्नई बिलासपुर सुपरफास्ट ट्रेन में एक यात्री का रायपुर स्टेशन में उतरते वक्त एक समान से भरा हुआ थैला एस 7 के बर्थ न 25,26,27,28,29,और 32 में छूटने की सूचना बिलासपुर आरपीएफ कंट्रोल रूम में दिया कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर यात्री फरीद मोहम्मद निवासी तिरुनगर चेन्नई के बताए थैले को बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट से किशोर कुमार ने ट्रेन अटैंड कर थैले को सुरक्षित पोस्ट लाकर रखा गया। इसके बाद आरपीएफ पोस्ट में थैले के मालिक फरीद मोहम्मद को पोस्ट में बुलाकर उसे पोस्ट में तैनात सहायक उपनिरीक्षक एफ आर यादव ने थैले को सहीसलामत सुपुर्द करने पर दोहजार के समान का छुटे थैले को मिलने पर यात्री ने आरपीएफ बिलासपुर पोस्ट के अधिकारी कर्मचारियों को साधुवाद दिया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief