किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद

एसडीएम से मिलकर बच्चों ने जताई प्रसन्नता

सरायपाली (वायरलेस न्यूज़) – शासन की ओर से ग्रामीण इलाकों में स्कूली बच्चों के लिए बेहतर वातावरण के साथ स्कूल संचालित किए जा रहे हैं , ऐसे स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन में पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके इसी उद्देश्य को लेकर स्कूलों में किचन गार्डन विकसित करने का काम भी शुरू किया गया है। ऐसा ही एक शासकीय स्कूल महासमुन्द जिले के सरायपाली अनुभाग अन्तर्गत तोरेसिंहा में संचालित है जहां स्कूली बच्चों को बेहतर वातावरण के साथ शिक्षा दी जा रही है। तोरेसिंहा को शासकीय कन्या उच्च प्राथमिक शाला मे बुधवार को सरायपाली एसडीएम नम्रता जैन ने पंहुच कर स्कूल के वातावरण से अवगत हुईं और बच्चों से मुलाकात कर उनके शैक्षिक स्तर की जानकारी ली।

इस दौरान एसडीएम ने स्कूल परिसर में विकसित किए जाने वाले किचन गार्डन का शुभारंभ किया और सब्जी के लिए पौधे लगाए। एसडीएम नम्रता जैन ने इस दौरान स्कूली बच्चों से बातचीत की और कक्षाओं में जाकर उनके शैक्षिक वातावरण और शैक्षिक स्तर को भी जानने की कोशिश की। उन्होंने मध्यान्ह भोजन कक्ष का निरीक्षण किया और मध्यान्ह भोजन कक्ष के फ्लोरिंग करने पंचायत को निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी नम्रता जैन ने स्कूल के प्रधानपाठक चन्द्रहास पात्र और स्कूल स्टाफ के प्रयासों की सराहना की । एसडीएम के निरीक्षण उपरांत स्कूल के बच्चों ने बताया कि एसडीएम के निरीक्षण से उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है, उन्होंने कई तरह की जानकारी दी, जिससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। किचन गार्डन शुभारंभ और स्कूल निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, खंड स्श्रोत समन्वयक भोजराज पटेल उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief