बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) बिलासपुर की सबसे बड़ी मर्चेंट एसोसिएशन बिलासपुर व्यापार विहार एसोसिएशन का चुनाव इस बार निर्विरोध किया जाएगा व्यापार विहार के व्यापारियों ने इस सार्थक निर्णय का स्वागत किया है व्यापार विहार के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान संरक्षक देवीदास वाधवानी ने बताया कि जिला उद्योग संघ की जो नीति वह तारीफ ए काबिल है उसी का

अनुकरण के लिए इस बार आम सभा में प्रस्ताव रखा गया जिस पर बहुमत से यह विचार आया कि एकता की मजबूती के लिए चुनाव नहीं हो और एक कमेटी बनाकर उसमें दावेदार का नाम बुलाया जाए फिर उसी में अध्यक्ष का नाम मनोनीत किया जाए इस पर कुछ सदस्यों ने कहा पहले सभी सदस्यों से राय ली जाए फिर सभी सदस्यों को पत्र भेजकर उनके विचार बुलाए गए जिसमें 183 सदस्यों ने कहा कि चुनाव नहीं होना चाहिए 105 सदस्यों ने कहा कि चुनाव होने चाहिए इस तरह बहुमत के आधार से यह निर्णय लिया गया कि एक कमेटी का गठन किया जाए जिसमें पूर्व के सभी अध्यक्ष और वर्तमान सभी के सभी सरंक्षण गण रहेंगे और जो भी दावेदार होंगे उनके नामों पर विचार कर उसमें एक को अध्यक्ष मनोनीत करेंगे इससे संगठन और मजबूत होगा इस निर्णय से बिलासपुर के व्यवसायिक संगठनों ने सराहना की और कहा कि यह कार्य पहले ही हो जाना चाहिए था

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief