पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी व बच्चे की गई थी हत्या।
13 फरवरी को चुहा मार दवा खिलाकर किया गया था हत्या का प्रयास ना मरने पर गला दबाकर किया हत्या। *सीसीटीव्ही फुटेज की रही अहम भुमिका।*
आरोपी को गया बिहार से पकड़ा गया।
नाम आरोपी:-
अमिताभ राॅय पिता स्व. अमल कुमार राॅय उम्र 48 वर्ष, निवासी सनसिटी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)
जगदलपुर (अरुण पाढ़ी वायरलेस न्यूज़ 2 मार्च )
सनसिटी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में हुए डबल मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 17.02.2022 को सनसिटी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी स्थित मकान नं. 389 में एक महिला एवं एक बच्चे का शव मिला था जिसकी पहचान चमेली राॅय उर्फ अन्नु राॅय उम्र 38 वर्ष एवं आरव उर्फ यश राॅय उम्र 08 वर्ष निवासी सनसिटी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के रूप में हुई थी। मामले में मर्ग पंजीबद्ध कर जाॅच में लिया गया। मामलें के घटना स्थल निरीक्षण के दौरान मौके से कन्फेशन नोट
![](http://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220223_070755-11-845x1024.jpg)
(स्वीकारोक्ति कथन) के आधार पर मृत महिला के पति अमिताभ राॅय के द्वारा अपनी पत्नी एव नाबालिक बच्चे की हत्या करना पाया गया, जो मौके से फरार था । मामले की जाॅच में घटना स्थल निरीक्षण परिस्थिति जन्य साक्ष्य एवं विशेषज्ञो की राय से हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से मामलें में थाना कोतवाली में हत्या का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा, अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन एवं स्मृतिक राजनाला (परिवीक्षाधीन भा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीतिका साहू, ललिता मेहर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नतृत्व में अपराध का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में चुंकि घटना के पश्चात् से संदेही अमिताभ राॅय सकुनत से फरार था। जिस संबंध में तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर एवं मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त संदेही जिला गया (बिहार) में उपस्थित है सूचना पर उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम बिहार भेजा गया जहा संदेही के संबंध में जानकारी एकत्र कर संदेह के आधार पर घेराबंदी कर एक संदेही को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमिताभ राॅय निवासी जगदलपुर होना बताया गया, जिससे पूछताछ करने पर अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करना स्वीकार किया है। जिसे बिहार से जगदलपुर लाया गया जिससे पूछताछ पर बताया कि उसके (अमिताभ राॅय) और पत्नी (चमेली राॅय) के मध्य वर्ष 2014 से बच्चा अपना ना होने की शंका के चलते व अपनी माँ को अपने साथ रखने के नाम पर पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसके चलते लडाई-झगडा होता रहता था एवं दिनांक 13.02.2022 को अपनी पत्नी को मारने की नियत से चुहा मारने का किटनाशक दवा लाकर गुपचुप में मिलाकर पत्नी को खिलाया जिससे चमेली की मृत्यु हो गई जिसके बाद भी अपनी पत्नी का मृत्यु के संबंध में शक दुर करने के नियत से गला दबाने के दौरान घटना को उसका नाबालिक पुत्र देख लिया जिसके बाद आरोपी द्वारा अपने पुत्र आरव राय का भी गला दबाकर हत्या कर दिया गया एवं पुलिस को गुमराह करने की नियत से कन्फेशन नोट में अपनी पत्नी और बच्चे को मार देना और स्वंय की लाश भी जल्द पुलिस को मिल जाना लिखकर दिनांक 15.02.2022 को जगदलपुर से रायपुर होकर अपने पिता एवं भाई का पिंडदान करने के बहाने से गया (बिहार) जाना बताया है। मामले में आरोपी अमिताभ राॅय को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज