मुख्यमंत्री को गाली देने वाले महेश दुबे को भी जांच टीम ने क्लीनचिट दे दिया था ,कहीं इस बार भी पहले जैसा तो नहीं ?

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ 8 जनवरी 21) कांग्रेस के गुट विशेष के द्वारा दर्जनोंबार लोकप्रिय विधायक शैलेष पांडेय की विभिन्न स्थानों में अलग अलग दुर्ब्यवहार किए जाने की बात जग जाहिर हो चुकी है, उसके बाद भी किसी प्रकार प्रदेश कांग्रेस संगठन ने कोई कार्यवाही नही कि, चलो ये तो छोड़ो मगर यही गुट के एक खास सिपहसालार प्रदेश सचिव महेश दुबे टाटा महाराज के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गत वर्ष छठ महोत्सव में भी किसी बात को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली दिया गया था तब भी जांच कमेटी गठित की गई थी जिसमें विधायक मोतीलाल देवांगन, मंजू सिंह के द्वारा जांच प्रतिवेदन दिया गया था और पूरा मामला ही दबा दिया गया और टाटा महाराज को क्लीन चिट दे गया और यही शंका भी पहले जैसे होने की बात कांग्रेस के लोग दबी जुबान से कर रहे हैं !

( फाइल फोटो :- मुख्यमंत्री को गाली देने वाले मामले में जांच दल को अपना बयान दर्ज कराते प्रदेश सचिव महेश दुबे टाटा महाराज बाइज्जत बरी)

मुख्यमंत्री के बिलासपुर आगमन के समय नगर विधायक शैलेष पांडेय के साथ गुट विशेष के समर्थक ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष तैयब हुसैन ने कॉलर पकड़ दुर्ब्यवहार किया गया था जिस पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने इसे गम्भीरता से लिया था और तत्काल कमेटी गठित कर तीन दिन में जांच कर प्रतिवेदन देने कहा गया उसी तारतम्य में कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति बिलासपुर पहुंच घटना के दौरान मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है,और लोगों की बार बार यही चर्चा उठ रही है कि कहीं ये जांच टाटा महाराज की तरह तैयब हुसैन को भी न बचा ले।
हालांकि नगर विधायक श्री पांडेय से भी कमेटी के समक्ष अपनी बात रखी है । वायरलेस को उन्होंने बताया कि तैयब ने कॉलर पकड़ कर मेरा अपमान नही किया बल्कि कांग्रेस को मिले जनादेश का अपमान किया है, जिससे पूरे प्रदेश में कांग्रेस की छवि पर विपरीत असर हुआ है।
इन सब के बाद भी जांच कमेटी के बाहर तैयब हुसैन मंद मंद हँसते हुए दिखाई दे रहे थे, ऐसा परिलक्षित हो रहा था मानो यहां कुछ हुआ ही नही।
बिलासपुर विधायक की बदसलूकी की जांच के लिए आज तीन सदस्यीय टीम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नी लाल साहू, प्रदेश महामंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल और पीयूष कोसरे पहुंचे।जांच के तीन दिन में से 2 दिन पूरा हो गया है अभी तक विधायक सहित कई नेताओं से पूछताछ की जा चुकी है। अब देखना है कि जांच दल अपना प्रतिवेदन में प्रदेश अध्यक्ष को क्या देते है ?

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries