रायगढ़ ( अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) गत दिनों थाना चक्रधरनगर में एक युवती द्वारा मोदीनगर जनक अस्पताल के पीछे रहने वाले राजेश बरेठ पिता नेतराम बरेठ द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

पीड़िता बताई कि राजेश बरेठ से उसकी सेहेली के माध्यम से जान पहचान हुई । राजेश के साथ अपनी सहेलियों के साथ 26 जून 2018 को चन्द्रपुर घुमने गये थे, वहां राजेश शादी करने का ढोंग किया और अपने दोस्त के घर ग्राम बरलिया ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद लगातार संबंध बनाते रहा । जनवरी 2020 में राजेश, दिल्ली छोड कर आया और वहां से आने के बाद 2021 में कोर्ट मैरिज करूंगा बोला पर दिल्ली से आने के बाद घर वाले राजी नहीं हो रहे है कहकर शादी करने से मना कर दिया । पीड़िता के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 16/2021 धारा 376 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief