खरसिया (वायरलेस न्यूज़) –आज जिला रायगढ़ स्तरीय अधिवक्त संघ एवं खरसिया ब्लॉक इकाई अधिवक्त संघ द्वारा भ्रष्टचार के खिलाफ आज पैदल रैली का आयोजन किया था जिसमे खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा उनका स्वागत के लिए अग्रसेन भवन के पास कार्यक्रम रखा गया था !जैसे ही अग्रसेन भवन के पास पहुची शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर एवं पानी पाउच जूस पिलाकर उनका पुरजोर समर्थन किया एवं रैली में शामिल होकर उनका सहयोग बढ़ाया !
खरसिया शिवसेना अध्यक्ष ने आगे कहा की हम अधिवक्त संघ की इस लड़ाई में हमेशा उसके साथ खड़े है और आगे भी उनका साथ देंगे
समर्थन करने पहुचे शिवसेना के कार्यकर्ता गढ़ यशवंत निषाद (जिला सह सचिव)
पिंटू यादव (विधानसभा अध्यक्ष ) प्रशांत दीवान (नगर सचिव ) नरेंद बरेठ ग्रामीर अध्यक्ष (मदनपुर) कृष्णा यादव ग्रामीर अध्यक्ष (थुसेकेला ) जय यादव ,राम राठौर ,गौरव राठौर,अरुण सारथी आदि शिवसैनिक कार्यकर्ता उपस्थित थे

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief