सोशल मीडिया फ्रेण्ड्स की धमकी पर महिला को चुकाने पड़े 25 हजार रूपये…..

महिला के पति को व्हाटसअप चैट, फोटो भेजने की ब्लैकमेलिंग कर वसूला रूपये…..

पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर # कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लाया गया रायगढ़….

छेड़खानी, यौन उत्पीड़न, जबरन वसूली के आरोप में आरोपी को भेजा गया रिमांड पर

*रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) । एसपी अभिषेक मीना, एडिशनल एसपी लखन पटले तथा सीएसपी योगेश कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर नगर निरीक्षक मनीष नागर द्वारा महिला संबंधी संवेदनशील अपराध में एक बार फिर गंभीरता दिखाते हुये पीड़ित महिला के आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध छेड़खानी, यौन

उत्पीड़न, उद्दापन का अपराध पंजीबद्ध कर अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार *दिनांक 04.03.2022 के देर शाम* कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाली महिला एक सिरफिरे व्यक्ति की शिकायत लेकर आयी और बताई कि उसकी कारस्तानी से उसके दांपत्य जीवन में खटास आ गई है । पीड़ित महिला बताई कि उसकी शादी पिछले साल रायपुर के युवक से हुई है । शादी के बाद अपने ससुराल में अच्छे से रह रही थी । *दिनांक 17.04.2020 को* मोबाईल नम्बर 950211XXXX का धारक अनुराग भारती *फेसबुक* पर फ्रेंड रिक्यूस्ट भेजा था । चूंकि जब रायगढ़ में पढ़ रही थी, तब अनुराग भारती उसका सीनियर छात्र था, जिस कारण उसके रिक्यूस्ट एक्सेप्ट की फिर अनुराग फेसबुक मैसेंजर में मैसेज करने लगा । इसी दौरान व्हाट्सएप नम्बर मांगा जिसे व्हाट्सएप नम्बर दी । व्हाटसअप पर अनुराग बातचीत के साथ अश्लील मैसेज भेजने लगा और शादी करुँगा कहकर दबाव बनाने लगा । महिला उसे ऐसा करने पर मना की तो अनुराग और अश्लील मैसेज करने लगा और फोटो, चैट मैसेज पति को भेज दूंगा कहकर धमकाने और रूपयों की मांग करने लगा । तब महिला उसे 25,000 रूपये दी और पति को कुछ मत बताना बोली । पीड़िता बताई कि जब अपनी मां के इलाज के लिये रायगढ़ आई । तब अनुराग उसके पति के मोबाइल पर कॉल कर अनाप-शनाप कहकर दोनों के व्हाटसअप चैट, फोटो भेज दिया । इसके कारण पति-पत्नी के बीच रिस्तों में दूरियां आ गई है । अनुराग भारती के खिलाफ उचित कार्यवाही के लिये महिला द्वारा दिये गये आवेदन पत्र पर थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर आरोपी के विरूद्ध *अप.क्र. 442/2022 धारा 354(ख), 384, 509(ख) IPC* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल कोतवाली पुलिस की एक टीम आरोपी गिरफ्तारी के लिये बिलासपुर रवाना किया गया जिनके द्वारा *आरोपी - अनुराग भारती पिता चन्द्रकांत भारती उम्र 38 साल निवासी बृहस्‍पति बाजार बिलासपुर* को बिलासपुर से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया । जिसे आज दिनांक 05.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief