बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) वार्ड 20 भक्त कवर राम नगर (सिंधी कालोनी ) में संत शिरोमणि कवर साहब प्रवेश द्वार का सिंधी कॉलोनी मैं शनिवार को पूजा पाठ भाई साहब जगियासी द्वारा किया गया तत्पश्चात निगम ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू किया गया एल्डरमैन श्याम लालचंदानी ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक हाईवा द्वारा संत कवर राम साहब गेट को वाहन द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसके कारण समाज में रोष था वार्ड वासी एवं जन जागरण समिति द्वारा महापौर रामचरण यादव को शीघ्र नया गेट बनाने का ज्ञापन दिया था ।

तत्पश्चात महापौर रामचरण यादव ने जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला को स्टीमेट और ड्राइंग बनाकर शीघ्र निर्माण किए जाने का आदेश दिया उसके बाद 13 फरवरी को सिंधी समाज की उपस्थिति में महापौर रामशरण यादव सभापति शेख

नजरुदीन धन गुरु नानक दरबार के मूलचंदानी द्वारा चौक पर भूमि पूजन किया गया था आज शनिवार को ठेकेदार द्वारा विधि-विधान सिंधी समाज की उपस्थिति में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाला नगर निगम की ड्राइंग के अनुसार बनना चालू हो गया है एल्डरमैन श्यामलाल चंदानी मोहन श्याम नानी मोहन शेरा भैया हरिकिशन गंगवानी महेंद्र हिंदूजा महेश हिंदूजा अनिल बजाज बब्बू राजेश श्याम नानी श्यामलाल मदवानी हुंदराज कैमरानी खुशालदास वाधवानी रमेश मेंहरचंदानी मोहन शामनानी शुभम दया लानी शिव साहू सुरेश मरावी श्रीमती तेति बाई जन जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुरुवाणी सिंधी समाज एवं वार्ड के कांग्रेसीयो की उपस्थिति में शानिवार को सिंधी समाज एवं कांग्रेश जानो की उपस्थिति में निर्माण कार्य शुभारम्भ हुआ।।
इश अवसर पर
समाज सेवी लाल हरीश कुमार, मोहन समनानी, शुभम दयलानी, मोहन, वाधवानी, शिव साहू, श्रीमती तेती बाई, सुरेशमरावी, झामन दास चेतानी इंदर गुरबाणी इत्यादि समस्त वार्ड कांग्रेसी जन जागरण समिति के सदस्य उपस्तिथ थे। स्मरणीय रहे कि विधायक श्री शैलेश पांडेय पर्यटन मंडल के श्री अटल श्रीवास्तव के योगदान से सिंधी समाज मे हर्ष व्यापत है
उक्त जानकारी मोहन मदवानी ने दी है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief