चेट्रीचंद्र की तैयारी जोरो पर सिंधी समाज के युवाओं में भारी उत्साह
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) विगत 2 वर्षों से करोना महामारी के कारण चैट्री चंद्र उत्सव भगवान झूलेलाल जी का जन्म उत्सव सिंधी समाज के द्वारा घरों में ही मनाया जा रहा था ना कोई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे ना ही शोभायात्रा निकाली जा रही थी पर इस वर्ष करोना महा मारी कम हुई है शासन से भी कार्यक्रम करने के
लिए भी अनुमति लोगों को मिल रही है इसको देखते हुए 2 अप्रैल को चेट्री चंद्र उत्सव बिलासपुर में सिंधी समाज के द्वारा बड़े ही हर्सो उल्लास के साथ व उत्साह उमंग और धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया इसी विषय पर एक बैठक
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर की महत्वपूर्ण बैठक श्री मोटूमल भीम नानी धर्मशाला गोल बाजार में संपन्न हुई।
बैठक में 2 अप्रैल को चैट्रीचंड्र महोत्सव में निकाली जाने वाली शोभायात्रा के आयोजन संबंधित मुख्य विषयों पर चर्चा हुई।
शोभायात्रा के जुलूस में निकाली जाने वाली झांकियों की विस्तार से चर्चा हुई।
जिस जिस मार्ग से शोभायात्रा निकलेगी वहां पर वार्ड पंचायतों एवं युवा विंग की क्या-क्या तैयारी होंगी इन की रूपरेखा बनाई गई एवं शोभा यात्रा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक में सिंधी सेंट्रल युवा विंग के पदाधिकारी गण एवं प्रमुख सदस्य उपस्थित थे
जिनमें शामिल थे
अध्यक्ष अभिषेक विधानी ,सचिव नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष विकी कोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश आहूजा, मार्गदर्शक मंडल से शंकर मनचंदा दयानंद तीर्थनी, संरक्षक विनोद जीवनानी, विनोद लालचंदानी, गोविंद तोल वाणी, विशाल पमनानी अजय भीम नानी सूरज हरियानी पंकज असरानी श्याम लोकवाणी अजय खुशलानी बाबू आहूजा नवीन लालवानी नितेश रामानी बंटी मनोहर वाधवानी योगेश थदानी राजेश टेकचंदानी पवन वाधवानी अविनाश चौधरी अमित जादवानी विशाल हरियानी विकास खटवानी विजय दुसेजा एवं अन्य सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे
भवदीय
विजय दुसेजा
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत