15 अगस्तक तक ट्रायफूड उद्योग के निर्माण कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश
जगदलपुर 9 जनवरी 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी / ट्रायफेड भारत सरकार के प्रबंधक निदेशक श्री प्रवीर कृष्णा ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान आज जगदलपुर शहर के समीप के ग्राम सेमरा में पहूंचकर निर्माणाधीन ट्रायफूड उद्योग एवं जगदलपुर शहर में माॅर्डन लाईब्रेरी का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप ग्राम सेमरा में लगभग 25 एकड़ की क्षेत्र 6 करोड़ रूपए की लागत से विशाल एवं सर्वसुविधायुक्त ट्रायफूड उद्योग के निर्माण कार्य प्रगति पर है। जहां पर एक स्थान पर इमली, महुआ, आंवला, शहद आदि सभी प्रकार के वनोपजों के उत्पाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। श्री प्रवीर कृष्ण ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को हर हाल में आगामी 15 अगस्त तक इस ट्रायफूड उद्योग के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टर श्री रजत बंसल को इसकी सतत माॅनिटरिंग कर निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मण्ड़ावी, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, एसडीएम श्री जीआर मरकाम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
ट्रायफेड के प्रबंधक निदेशक श्री प्रवीर कृष्णा ने नक्शे का अवलोकन कर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के आधारभूत संरचना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवन में प्रशासनिक भवन, प्रोसेसिंग यूनिट, यूटिलिटी और पैकेजिंग सेंटर आदि के संबंध में जानकारी ली। श्री प्रवीर कृष्णा ने इस निर्माणाधीन परिसर के चारों ओर इमली, महुआ, आंवला, आदि पौंधों का रोपण करने तथा कलेक्टर श्री रजत बंसल से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूरा कराने हेतु मानव संसाधन भी बढ़ाने को कहा। इस दौरान श्री कृष्ण ने जगदलपुर शहर के माॅर्डन लाईब्रेरी का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने श्री कृष्णा को माॅर्डन लाईब्रेरी के विशेषताओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप