बलौदाबाजार की महिला पहुँची नैनपुर आरपीएफ ने किया परिजनों को सुपुर्द

नैनपुर/रायगढ।(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिला की एक महिला गलती से गोंदिया से ट्रेन में बैठ कर नैनपुर पहुँच गई जिसे नैनपुर आरपीएफ ने परिजनों को सूचित करके सुपुर्द कर मानवीयता का परिचय दिया है इस नेक कार्य के कारण परिजनों ने नैनपुर आरपीएफ की भूरी भूरी प्रशंसा की है। आरपीएफ पोस्ट नैनपुर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि 9 मार्च 22 को सुबह 11 बजे नैनपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो में एक महिला बैठी मिली । पूछताछ में अपना पता वार्ड नं 4 कोनारी थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार बताया कि वह गोंदिया नैनपुर पैसेंजर ट्रेन में भूल वश बैठ कर नैनपुर आ गई है। महिला द्वारा बताए मोबाइल नंबर 8120769824 में कॉल कर आरपीएफ नैनपुर ने परिजनों से बात की और बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है उसके आरपीएफ पोस्ट में रोक कर रखने की बात कही तहत पोस्ट में तैनात महिला बल की देखरेख में सुरक्षित रखा गया बुधवार 9 मार्च को ही रात्रि दस चालीस बजे उक्त महिला के परिजन छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से नैनपुर पहुँचे । महिला की पहचान कराई गई। पूर्णतः उसकी जांच पड़ताल उपरांत उसके परिजनों ने महिला को सुपुर्द करनेपर नैनपुर आरपीएफ को साधुवाद दिया।