तमनार- (वायरलेस न्यूज़) विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है लेकिन अब भी लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार अपने विधानसभा के विकास को लेकर कहीं से गंभीर नही लगते।मिलुपारा जनपद क्षेत्र से जनपद सदस्य भाजपा नेता जागेश सिंह ने लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा है कि इन्होंने अब तक के कार्यकाल में कोई ऐसा काम नही किया जिससे आम जनमानस इन्हें अपना नेता माने।जवाफूल धान की मनमोहक महक से कभी हमारे लैलूंगा की पहचान होती थी परंतु औद्योगिक विकास ने हमसे हमारी पहचान छीन ली।स्थानीय बेरोजगारों को स्थानीय उद्योगों में रोजगार दिलाने में विधायक जी ने अब तक कोई ठोस कदम नही उठाया,चुनाव के समय स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का वादा करने वाले आज अपने कर्तव्य से विमुख नजर आते है।तमनार की जनता प्रदूषण से कराह रही है परंतु विधायक जी को इससे कोई फर्क नही पड़ रहा।नेता एवं जनता के बीच इतनी दूरी बड़ गई है कि अब यहां की जनता अपनी समस्या बताने भी नही जाता और सच भी तो है कि आखिर विधायक जी से मिलना है तो लोगों को उनके गृह ग्राम जाने की मजबूरी है जबकि हर ब्लाक में ऑफिस खोलकर जनता की समस्या सुनने का वादा विधायक जी स्वयं किए थे।आफिस तो दूर,आधा कार्यकाल बीत जाने पर भी अपने प्रतिनिधि की नियुक्ति तक नही कर पाए,कम से कम विधायक प्रतिनिधि के माध्यम से जनता अपनी बात उन तक पहुँचाती।कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हमारे अन्नदाता भाइयों ने दोनों हाथों से अपना आशीर्वाद दिया था पर आज लैलूंगा के किसान की समस्या जस की तस है।लैलूंगा में अपेक्स बैंक खुलवाने का वादा कर आज विधायक जी अपना वादा ही भूल बैठे है,किसानों को अपनी ऊपज की राशि लेने पत्थलगांव जाना पड़ता है जहां उनकी समस्या सुनने वाला कोई नही।जब भी किसान अपने नेता को उनके किए वादे की याद दिलाते है तो कोरे आश्वाशन के सिवा कुछ नही मिलता।गांव गांव में सामुदायिक भवन बनाने के लिए आपने जनता के मताशीष की मांग की थी जो जनता जनार्दन ने खूब दिया पर गांव की जनता अब अपने विधायक के दर्शन को तरस रही है।भाजपा शासन में स्वीकृत कार्यों के भूमिपूजन करने को अपनी उपलब्धि समझने वाले प्रतिनिधि कि सच्चाई अब जनता भली भांति समझ चुकी है।पूर्व विधायक सुनीति राठिया के प्रयास से लैलूंगा वासियों के पेयजल के लिए स्वीकृत योजना जिसमे खम्हार डेम से पानी लाया जाना था वह कार्य भी कछुवा गति से चल रहा है जबकि ये जनता के हित की सबसे बड़ी योजना है।पूंजीपथरा से मिलुपारा की दुर्दशा किसी से छिपी नही है इस ओर कई बार ग्रामीणों ने विधायक से गुहार लगाई पर नतीजा शून्य ही रहा।कुंजारा से हिंजर रोड के लिए बड़े बड़े वादे किए गए,लेकिन इस सड़क की बदहाली से जनता ऊबर ही नही पा रही है।इस रोड के बन जाने से 20 गांव के लोगों को सीधे आवगमन की सुविधा सरल हो जाएगी पर विधायक जी इस ओर संजीदा ही नही।कुल मिलाकर देखा जाए तो लैलूंगा विधानसभा की जनता अयोग्य जनप्रतिनिधि की निष्क्रिय कार्यप्रणाली का खामियाजा भुगतने को विवश है।